अल्मोड़ा आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेशनल रोड सेफ्टी 2026 के अंतर्गत एमडीएस अल्मोड़ा ( माउंटेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी) में आईटीबीपी अल्मोड़ा के तत्वाधान में आरटीओ अल्मोड़ा के साथ समन्वय से संयुक्त शपथ समारोह एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा युक्ता मिश्र द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, अल्मोड़ा पुलिस, यातायात पुलिस, आईटीबीपी, भारतीय सेना, एसएसबी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि तथा केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, तथा सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता एवं प्राथमिक उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित वाहन संचालन को लेकर हिल ड्राइविंग डेमो का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई। अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कमांडेंट आईटीबीपी पुनीत सचदेवा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना एवं सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करना रहा। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक जीडी जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

