कैथल(हरियाणा) चिराग योजना बंद करने व बामसेफ के कार्यकर्ता सुरेश द्रविड़ पर लगे देशद्रोह के मुकदमे को वापस करने के लिए हरियाणा के कैथल जिले में पीपल सोशल एक्शन के तहत कई संगठनों के द्वारा एक दिवसीय जन आक्रोश महाआंदोलन किया गया साथ ही मनोहर लाल खट्टर की शव यात्रा निकाली गई और एक जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मूलनिवासी विद्यार्थी संघ उत्तराखंड की टीम ने भी प्रतिभाग किया।

