
बागेश्वर। कौसानी-गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आइटीआइ के समीप ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक चालक और सवार दो युवक सड़क पर गिरे, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। रविवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे आरएफसी लेकर गरुड़ की तरफ जा रहा ट्रक संख्या यूके 02, सी-1117 को कमेड़ी के समीप मोटर साइकिल संख्या यूके 06, ए- 8724 ने ओवरटेक किया। उसी के सामने डंपर खड़ा था। अचानक सामने डंपर को देख बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक पत्थर से टकरा गई। जिसमें सवार कपकोट तहसील के गोलना, असों गांव निवासी चंदन सिंह शाही (29) पुत्र चंदन सिंह शाही और उनके साथी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग वहां बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। लोगों का कहना था कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां काफी चौड़ी सड़क है। बावजूद बाइक सवार पास लेने के चक्कर में पत्थर से टकरा गया। जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर घटनास्थल पहुंचे कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि मृतकों को मोर्चरी में रखा गया है। उनके स्वजनों को घटना की सूचना दी गई है।