
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिछले कुछ समय से लगातार भर्ती घपलों के कारण सुर्खियों में है. इसी क्रम में अब एक और भर्ती परीक्षा की जांच के निर्देश दिए गए हैंं. इसके लिए पुलिस की याचना पर सीजेएम कोर्ट से दस्तावेज उपलब्ध कराने के आदेश हो गए हैं, इस परीक्षा में कथित तौर पर केवल 24 प्रश्न हल करके युवती टॉपर बन गई थी। यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में एक के बाद एक घपलों के खुलासे से सभी भर्ती परीक्षाएं संदेह के दायरे में आ गईं. लिहाजा, डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने दून के एसएसपी को पत्र लिख 24 सितंबर को 2018 की कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में दर्ज मुकदमे की दोबारा जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें टॉपर रह चुकी एक युवती दोबारा जांच के दायरे में आ गई है।