हल्द्वानी। पीसीएस की मुख्य परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का शिष्टमंडल बुधवार को विधायक सुमित हृदयेश से मिला। कहा कि रिजल्ट घोषित करने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय बहुत कम मिला है। बताया कि 19 अक्तूबर को उच्च न्यायालय ने महिला क्षैतिज आरक्षण के तहत निर्णय देते हुए लगभग 4000 से अधिक नए अभ्यर्थियों को पीसीएस मुख्य परीक्षा का अवसर दिया। परीक्षा के आवेदन 26 अक्तूबर तक मांगे गए। परीक्षा को तैयारी के लिए मात्र 20 दिन का ही समय दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट की ओर से महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगाने के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने और अध्यादेश लाने की बात कही है। ऐसे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रभावित विभिन्न भर्तियों को सरकार के अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है, लेकिन पीसीएस की मुख्य परीक्षा को स्थगित नहीं किया है। Baby