
धारचूला (पिथौरागढ़) कलयुगी सगे मामा ने 2 वर्षीय भांजे को उतारा मौत के घाट, जिससे घर में कोहराम मच गया। जिला पिथौड़ागढ के धारचूला से लगभग 20 किलोमीटर दूर गरगुवा में आज कलयुगी कंश मामा ने अपने दो वर्षीय भांजे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी कंश मामा के अत्याचार को बीच बचाव करने आए दादा के ऊपर भी जानलेवा हमला कंश मामा ने कर दिया। हमले से दादा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर एवं नाजुक हालात देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है, इसी दौरान मृतक दो वर्षीय
बालक की मां कंस की बहन भी अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने आप को सुरक्षित रख सकी, नहीं तो कंश भाई बहन को भी सुरक्षित नहीं रखता ने अपने ही भांजे को मौत के उसे भी मौत के घाट उतार देता। कंश मामा घटना को अंजाम देने के बाद फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है उक्त घटना पर धारचूला पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। धारचूला पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है, यह देखने लायक है। डा० संदीप ने बताया कि गंभीर चोट कंश मामा कि तरफ से हुई है, दादा को इस लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी धारचुला कुँवर सिंह रावत ने बताया किअभियुक्त फरार है घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए की तलाश जारी है।
जितेन्द्र बौद्ध संवाददाता धारचूला पिथौरागढ़