
धारचूला (पिथौरागढ़) धारचूला में देर रात्रि अचानक आग लगने से कई दुकानें जल कर राख हो गई है दहशत में रहे पूरा रात धारचूला के क्षेत्रवासी
जैसे ही आग जनी घटना विधायक धारचूला हरीश धामी को पता चला वह शीघ्र धारचूला नगर में पहुंचे उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया उधर ब्यपार संघ अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह थापा ने भी बिधायक हरीश धामी से मुलाकात की आग जनी से हुए नुकसान का ब्यौरा दिया गया
मंजू थापा कास्मेटिक की दुकान
सलमान बारबर की दुकान
आजम खान कास्मेटिक की दुकान
सरफराज रजाई गद्दे की दुकान
नन्हें खान सब्जी की दुकान
असलम खान सब्जी की दुकान
मदन सिंह बुदियाल गारमेंट्स की दुकान
मोहन सब्जी दुकान
अनीश बारबर
वाहिद मोबाइल दुकान
शहनवाज मोबाइल दुकान
तथा गुड्डू शर्मा पान भंडार के
लाखों का नुक़सान हुआ है व्यापारियों का वही प्रशासन की ओर से भी पिड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने कि बात कही
गई है उधर पुलिस घटना की जांच कर रही है
आग जनी घटना नुकसान पर व्यापारियों ने दुख जताया
कमल कौशल
भूपेन्द्र सिंह थापा
प्रकाश गुनजियाल
नेत्र सिंह कुंवर पूर्व ब्लाक प्रमुख धारचूला
महिराज गरबियाल
नवनित जिवन
विधायक प्रतिनिधि निरिप सिंह
सहित सैकड़ों व्यापारियों ने दुख जताया
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध