
देहरादून आज दिनांक 1 फरवरी 2023 को जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की आम सभा की वार्षिक बैठक ऋषिपणा सभागार जिला अधिकारी कार्यालय देहरादून मैं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संचालन करते हुए आख्या जिला सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा प्रस्तुत की गई।
अपर जिलाधिकारी बरनवाल ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में शीघ्र ही अगले वर्ष की आम सभा कराई जाए। वित्तीय समिति सहित अन्य उप समितियों की बैठक प्रत्येक तिमाही में आवश्यक रूप से करा ली जाए। जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए।
सदस्यता बढ़ाने के बारे में भी चर्चा पर चर्चा की गई। जन औषधि केंद्र के लिए दून चिकित्सालय में अन्य कक्ष की व्यवस्था करवाई जाएगी। वित्तीय रिपोर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा रखी गई। आगामी कार्यक्रम तय किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने कहा कि जनपद देहरादून में मेरे द्वारा भी जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध रहने वाली दवाइयों को लिखने के लिए सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया जाएगा और हम रेट को उसके साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान सचिव कल्पना बिष्ट कोषाध्यक्ष रीता गोयल प्रबंधन समिति सदस्य एवं राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री मनोज गोविल योगेश अग्रवाल विकास कुमार अनिल वर्मा पद्मनी मल्होत्रा जितेंद्र सिंह बुटोइया डॉक्टर शिफाअत अली जाहिद हुसैन पंकज गुप्ता प्रदीप कुकरेती सोहन सिंह रावत डॉ0 दीक्षा गुप्ता संजीव अरोड़ा शबाना अंजुम पुष्पा भल्ला रूपाली शर्मा रविंद्र मोहन काला डॉक्टर मुशीर अंजुम, रविकांत शर्मा डॉ0 पी के गोयल आशीष कुमार पंकज क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज ही रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण की गई।
डॉ0 एम एस अंसारी जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया सभा की समाप्ति की घोषणा की।