देहरादून। राजधानी देहरादून में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर बेरोजगार युवकों को पुलिस ने आधी रात को जबरन उठाया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बेरोजगार युवकों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे शहर में जाम लग गया. इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकन का प्रयास किया तो दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हुए और शहर में लगा जाम खुल पाया. हालांकि इसके बाद भी बेरोजगार युवकों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं किया और वो घंटाघर के पास ही गांधी पार्क में एकत्र हो गए. यहां बेरोजगार युवकों ने राज्य सरकार के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रीतम सिंह गो बैक के नारे लगाए।

