
अल्मोड़ा। SSP अल्मोड़ा ने लिया तत्काल एक्शन कल रात्रि अल्मोड़ा नगर के होटल जीवन पैलेस में शादी रिसेप्शन पार्टी के दौरान एक माताजी के पास से शगुन की नगदी से भरा पर्स चोरी होने की सूचना पर एसएसपी अल्मोड़ा ने तत्काल एक्शन लेकर सीओ अल्मोड़ा और शहर कोतवाल को शीघ्र चोरी का खुलासा और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया। टीम गठित छानबीन शुरू सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया, फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध की तलाश के लिए सुरागरसी-पतारसी शुरू की गई ।अल्मोड़ा पुलिस ने 02 घण्टे के भीतर किया चोरी का खुलासा-गिरफ्तारी-फुटेज में दिखाई दे रहे अभियुक्त पारस जोशी को बख्शीखोला अल्मोड़ा खण्डहर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किए गए एक भूरे रंग का लेडीज पर्स जिसके अन्दर 117 रंग बिरंगी शगुन के खाली लिफाफे और 36,800 रुपये बरामद किए गए ।आपराधिक इतिहास-अभियुक्त पूर्व में भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।