
कैथल हरियाणा जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा आज153 वें दिन भी धरना जारी रहा धरने की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश द्रविड़ ने की। धरने को संबोधित करते हुए सुरेश द्रविड़ ने कहा कि सरकार प्रतिदिन अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवा रही है, पिछले तीन दिनों से प्राथमिक शिक्षकों को परिवार पहचान पत्र सर्वे व उनका दुरुस्तीकरण,योगा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगा कर तथा बीएलओ के नाम पर व्यस्त किए हुए है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर बहुत बूरा प्रभाव पड़ रहा है। योगा शिक्षक प्रशिक्षण के नाम पर बाबा रामदेव को करोड़ों रुपए हरियाणा सरकार द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड राजौंद के उप प्रधान रामभगत प्रजापति ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों को किसी भी कीमत पर मर्ज नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकारी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जाए। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कैथल के पूर्व प्रधान राजेश बैनिवाल ने कहा कि सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर तुरंत रद्द की जाए और सतबीर गोयत को बहाल किया जाए तथा सभी प्राथमिक शिक्षकों का जनवरी, फरवरी मास का वेतन शीघ्र जारी किया जाए। आज धरने पर रामफल ढुल, कृष्ण सिंहमार, प्रदीप कुमार, रणधीर सिंह, शमशेर कालिया, सतीश आर्य,मनोज टांक, कृष्ण सिरोही,रमेश प्रजापति,दर्शन हरिपुरा,नरेश जांगड़ा खनोदा, श्याम मांडी , पहलवान बलबीर सिंह,अनिल कुमार बंसल, रामकुमार, अशोक पांचाल, संदीप शर्मा, संदीप गिल, ओमपाल भाल, बलवंत धनौरी, मंगता राम पाई, मास्टर बलवंत जाखौली, जयपाल गिल, अशोक शर्मा,गोपी राम पेगा,लाल सिंह किठाना, कलीराम प्यौदा,आभे राम कसान, हजूर सिंह सौंगरी,मिंया सिंह आदि भी उपस्थित थे।