
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण द्वारा पत्र जारी करके बताया गया है कि कुलपति जी के आदेशानुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शैक्षिक सत्र 2022-23 की स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP पाठयक्रम के अन्तर्गत) प्रस्तावित परीक्षाए अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है, परीक्षाओं का अद्यतन कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड कर दिया जायेगा।
इसी क्रम में अवगत कराना है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP के अतिरिक्त), स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, स्नातक तथा स्नातकोत्तर बैंक परीक्षाओं की आवेदन की तिथि को 04.03.2023 तक विस्तारित किया जाता है।