रुद्रप्रयाग कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07 FD 1595 बलैनो कार सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 03 पेटी (36 बोतल) मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद की गयी।जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र दिगपाल सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट भेंटी, थाना नन्दानगर, घाट, जिला चमोली

