पिथौरागढ़ आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को एससी, एसटी, ओबीसी वैचारिक महासभा जिला इकाई पिथौरागढ़ उत्तराखंड के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड में वर्षों से रिक्त पड़े एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के बैकलॉग पदों को शीघ्र भरने की माँग की गई।
आंदोलनकारियों ने बताया कि बैकलॉग पदों का लंबे समय से रिक्त रहना संविधान में प्रदत्त समान अवसर और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि इन पदों की स्पष्ट स्थिति सार्वजनिक की जाए तथा समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संविधान सम्मत तरीके से आयोजित किया गया। आंदोलन का उद्देश्य किसी भी प्रकार का टकराव नहीं, बल्कि युवाओं के रोज़गार अधिकारों की रक्षा करना है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताते हुए कहा कि यदि बैकलॉग भर्ती को लेकर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। अंत में आंदोलन में उपस्थित सभी जागरूक साथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा समाज के सभी वर्गों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की गई।

