अल्मोड़ा आज 26 जून, 2023 को रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा एन्टी ड्रग्स डे व नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के समापन के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने नगर के रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर ड्रग्स जागरुकता साईकिल रैली का शुभारंभ किया, साईकिल रैली नगर के मॉल रोड, शिखर, लक्ष्मेश्वर, लोअर माल रोड पाण्डेखोला,बेस तिराहा, करबला होते हुए निकली व रैली का समापन पुलिस लाईन अल्मोड़ा के गेट पर हुआ। रैली के दौरान जनमानस को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर के युवाओं और अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा जोश और जुनून के साथ बड़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।