जबलपुर 67वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता 2023 में जबलपुर के जूडो खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर,17 वर्ष बालक वर्ग में बना विजेता। जबलपुर सम्भाग टीम दल प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 67वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नीमच जिले में किया गया जिसमें जबलपुर सम्भाग टीम दल कोच आबिद हुसैन खान के नेतृत्व में जबलपुर सम्भाग से 14 एवं 17 वर्ष के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में कुल 32 खिलाड़ियों एवं 9 आफिसलस ने प्रतियोगिता में जबलपुर सम्भाग टीम दल का प्रतिनिधित्व किया जिसमें खिलाड़ियों ने अपने आयु व वजन वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर पदक अर्जित करने में सफल वही 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम करते हुए बालक वर्ग में 4 स्वर्ण 8 कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग में 1 रजत पदक एवं 7 कांस्य पदक अर्जित किए। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सम्भाग जबलपुर रामकुमार स्वर्णकार,सम्भागीय क्रीड़ा अधिकारी सुश्री आशा सिसोदिया, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी सुश्री चंदा सोनी, जबलपुर सम्भाग टीम दल प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, टीम दल कोच आबिद हुसैन खान ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

