
टिहरी शिक्षा के साथ छात्रों में छिपी प्रतिभा का विकास करने के लिए संस्कृति मंत्रालय दिल्ली द्वारा देश के शिक्षक शिक्षिकाओं को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाता हैं जिसमें जनपद के 6 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में राइका मरोड़ा (सकलाना) से गणित शिक्षक नवीन कुमार भारती ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन हैदराबाद में हुआ जहां पर संग्रालय के महत्व, रखरखाव, शिक्षा में संग्रालय की उपयोगिता, स्कूल में संग्रालय कार्नर तथा शिल्पग्राम व क्राफ्ट कल्चर के बारे में बताया गया जिन्हें हमनें अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताना हैं ताकि वे संग्रालय के बारे में जान सके। कार्यशाला में पुष्पा बहुगुणा, वन्दना नौटियाल, अनिल कुकरेती, आदित्य नारायण, सुभाष चंद्र आदि थे।