अल्मोड़ा आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा विभाग में एम0 एड0 द्वितीय वर्ष हेतु आयोजित पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास एवं सामुदायिक पहुंच कार्यशाला की समन्वयक डॉक्टर ममता असवाल ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य एम0 एड0 के विद्यार्थियों में जीवन कौशलों का विकास करना एवं समुदाय के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। कार्यशाला का शुभारंभ प्रो0 हामिद डॉ लीना प्रो0 भीमा मनराल द्वारा किया गया है। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में ग्राम सभा सरकार की आली के ग्राम प्रधान धीरेन्द्र गैलाकोटी को बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके द्वारा गांव की विकास योजनाओं के विषय में भी बताया गया। एम0 एड0 के छात्रों द्वारा स्वच्छता एवं प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणामों पर ग्राम वासियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात ग्राम सभा में सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया। कुल सौ से ज्यादा परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सरोज जोशी, ललिता रावत, रिंकी, नूरबानो, मनदीप, हेमा नयाल, दीपा विष्ट, भावना एम0 एड0 द्वितीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।