अल्मोड़ा आज दिनांक 20/10/2023 को सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय परिसर में पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास एवम् समुदाय पहुंच कार्यशाला के चतुर्थ दिवस में प्रो. भीमा मनराल, विभागाध्यक्ष एवम् संकायाध्यक्ष द्वारा एम एड द्रतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को समूह चर्चा के माध्यम से जीवन कौशलों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विश्लेषण किया गया। उनके अनेक द्वारा पांच मूल मंत्र भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर ममता असवाल द्वारा यूनिसेफ द्वारा निर्धारित विभिन्न कौशलों के विषय में जानकारी दी एवम् संवेगात्मक संतुलन निर्धारित करने हेतु बल दिया गया। उन्होंने बताया की मानवीय संबंधों को महत्व दिया जाना चाहिए साथ ही वयक्ति को अपने संवेगों को समझना चाहिए। तत्पश्चात प्रतिभागियों द्वारा संवेगात्मक कोलाज के माध्यम से संवेगो को नियंत्रित करना सीखना चाहिए। छात्रों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नियंत्रण एवम् विधियों पर चर्चा की कार्यक्रम में सरोज जोशी, ललिता रावल, मनोज कार्की, एवम् एम एड द्रतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।