अल्मोड़ा आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को (सू0वि0)- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण का कार्य सम्पादित कराया जाना है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बी०एल०ओ० द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर दावे/आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यकम के संबंध में दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को अपरान्ह 12.00 बजे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में न्यू कलैक्ट्रेट भवन अल्मोडा के सभागार कक्ष में एक बैठक आहूत की गई है।