बेरीनाग (पिथौरागढ़) अनुजाति-जनजाति कुमाऊँ मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी ने कुमाऊँ मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पहली सूची जारी कि है। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर योगेन्द्र रावत (अल्मोड़ा) व चितरंजन कुमार (उधमसिंह नगर), उपाध्यक्ष महिला शारदा कुँवर (पिथौरागढ़), संयुक्त मंत्री भगवती प्रसाद चन्याल (पिथौरागढ़), संगठन मंत्री सुशील बाराकोटी (अल्मोड़ा), प्रचार सचिव विनोद कुमार टम्टा (उधमसिंह नगर) एवं विपिन (नैनीताल), मीडिया प्रभारी विवेक टम्टा (बागेश्वर), आय व्यय निरीक्षक सुभाष चन्द्र (उधमसिंह नगर) को दायित्व दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि संगठन में अनुजाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन शासकीय अशासकीय विद्यालयों में प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल व इंटर तक कार्यरत अनुसूचित जाति व जनजाति से सम्बन्धित शिक्षकों के सभी संमवर्गो को प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से अपील की है कि सभी पदाधिकारी शिक्षक एसोसिएशन की मजबूती,और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रयास, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा व शैक्षिक माहौल सृजन के लिए कार्य करेंगे। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन कुमाऊँ मण्डल के नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रान्तीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, महामंत्री महेन्द्र प्रकाश, उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, कोषाध्यक्ष राकेश रोधियाल, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, सुनील टम्टा, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर टम्टा, कोषाध्यक्ष नीलिमा कोहली ने समस्त दायित्वधारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की और सभी से संगठन के की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की!