शिक्षक एसोसिएशन के सम्मानित शिक्षक साथियों! आगामी 27- 28 नवंबर 2023 को शिक्षक एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल का अधिवेशन होने जा रहा है. यह आपकी बढ़ती हुई सांगठनिक ताकत का परिचायक है कि कुमाऊं मंडल के अधिवेशन की भांति ही गढ़वाल मंडल में भी राजनीतिक, प्रशानिक पहुंच के बगैर ही एसोसिएशन द्वारा विभाग से 2 दिन का अवकाश के साथ यात्रावकाश भी स्वीकृत किया गया है. आज शासन प्रशासन व विभागीय स्तर पर शिक्षक एसोसिएशन अपनी एक स्पष्ट पहचान बना चुका है.राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाला मंडल का अधिवेशन हमारे लिए महत्वपूर्ण है.इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति से हमें अपने संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने का संदेश देना है. आज लगातार सार्वजनिक संस्थाओं के निजीकरण, आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली भर्तियां, स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में धार्मिक शिक्षा का प्रवेश, रोस्टर से उत्पन्न चुनौतियां, प्रदेश के सभी विभागों में हमारा न्यूनतम प्रतिनिधित्व, शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षकों तक के हजारों रिक्त पदों की संख्या, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का गिरता स्तर, छात्रों की छात्रवृत्तियों की जटिल प्रक्रिया, मात्र तीन माह के लिए गठित इरशाद हुसैन कमेटी की रिपोर्ट को आज 10 साल बाद भी सार्वजनिक न किया जाना आदि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं. जिनका सामना संगठन के माध्यम से ही किया जा सकता है.हम लंबे समय से अपनी समस्याओं से शासन प्रशासन को पत्र, ज्ञापन,वार्तालाप आदि माध्यमों से अवगत कराते रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगें मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं.यहां तक कि हमारे प्रश्न, शिकायती प्रार्थना पत्र, ज्ञापन आदि का उत्तर देने की जरूरत भी नहीं समझी जाती है. यह सब हमारी सांगठनिक कमजोरी के कारण ही हुआ है. हम भले ही किसी भी मान्यताप्राप्त संगठन के सदस्य बनें लेकिन इनके साथ अपने संवैधानिक हितों की रक्षा नही की जा सकती हैं. इसलिए अपने संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए अपने संगठनों को मजबूत करना हमारे लिए बहुत आवश्यक है. लोकतंत्र में सांगठनिक शक्ति के माध्यम से ही शासन प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकता है इस बात से हम सब परिचित हैं.इसलिए गढ़वाल मंडल के एससी एसटी समाज के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के शासकीय अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त सम्मानित शिक्षक भाई बहनों से हमारा विनम्रतापूर्वक अनुरोध है.आगामी 28- 29 नवंबर को श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग देहरादून में आयोजित होने वाले शिक्षक एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल अधिवेशन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर इस अधिवेशन के माध्यम से शासन प्रशासन को एक मजबूत संदेश देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. शिक्षा मंत्री के मुख्य अतिथ्य एवं विधायकों के विशिष्ट आतिथ्य में एसोसिएशन की ओर से शिक्षकों के मांग पत्र के साथ ही से शिक्षक एसोसिएशन को अन्य विभागीय संगठनों की भांति विभागीय बैठकों में आमंत्रित किए जाने हेतु आदेश निर्गत करने संबंधी ज्ञापन भी दिया जाएगा. इन्ही अपेक्षाओं के साथ आपसे पुनःअनुरोध करते हैं कि आप शिक्षक एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल के अधिवेशन में अपनी गरिमामयी उपस्थित से शिक्षक एसोसिएशन को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे.
धन्यवाद
निवेदक:- संजय कुमार टम्टा ,अध्यक्ष एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड, मो.9411131616