देहरादून अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन गढ़वाल मण्डल का आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को दो दिवसीय मण्डल अधिवेशन गुरुराम राय लक्षमण इण्टर काॅलेज देहरादून में शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रघुनाथ लाल आर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप चंद्र आर्य मुख्य विकास अधिकारी देहरादून व अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष करम राम व अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा रहे अधिवेशन में गढ़वाल मण्डल के सभी शिक्षक जिन्हें राष्ट्रपति, राज्यपाल, शैलेश मटियानी पुरूस्कार प्राप्त हैं उन्हें सम्मानित किया गया! तत्पश्चात् शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा के उन्नयन के लिए कैसे कार्य किया जाए इस विषय पर वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए! अधिवेशन में गढ़वाल मण्डल के सभी जनपदों के हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।