देहरादून अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के गढ़वाल मण्डल अधिवेशन के दौरान प्रधानाचार्य एम एल भारती द्वारा लिखित पुस्तक अतीत की धुंधली परछाई का विमोचन किया गया. इस अवसर पर राजकुमार पूर्व विधायक पौड़ी, रघुनाथ लाल आर्य अपर शिक्षा निदेशक, प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा, पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक सोहनलाल, मंडली अध्यक्ष कुमाऊं सुरेंद्र ग्वासीकोटी, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल अनूप पाठक, महामंत्री महेंद्र प्रकाश, मंडलीय उपाध्यक्ष नंद किशोर टम्टा, सुधीर टम्टा, एम एल भारती, विजय वैरवान, जितेंद्र सिंह बुटोईया, आर एल आर्य मंडलीय महामंत्री गढ़वाल, सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे और विमोचन कार्यक्रम सभागार में सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।