द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई की ओर से पिछले 73 सालों से सत्तारूढ़ रही सरकारों द्वारा भारतीय संविधान की अवहेलना कर नागरिकों के जीवन की हुई दुर्दशा और समाज के सभी वर्गों और महिलाओं को शासन प्रशासन में समुचित भागीदारी नहीं दिए जाने के विरोध में और संविधान को अक्षरशः लागू करने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करने की मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी द्वाराहाट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।