
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 03.12. 23 रविवार को संविधान दिवस पर आयोजित पथ संचलन की समीक्षा एवं आगामी 24 से 27 दिसम्बर प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा- परिचर्चा व साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में मूo टी आर आर्या, मूo एन के आर्या, मूo नवीन चंद्र, मूo हरीश चंद्र, मूo प्रकाश चंद्र, मूo प्रकाश आगरी, मूo अनिल कुमार, मूo भास्कर चन्द्र, आदि लोग मौजूद रहे।