बागेश्वर दिनांक 3 नंबर 2023 की सांय होटल नरेंद्र पैलेस बागेश्वर में एससी-एसटी शिक्षक एसोसिशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के अध्यक्षता में शिक्षक एसोसिशन के एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी बागेश्वर द्वारा विवेकानंद टम्टा को कुमाऊँ मंडल का मंडलीय पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर जिले में उनका स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से कहां गया कि शिक्षा विभाग में राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों की शिक्षक और शिक्षा के हित में मांगे मानने के बजाय. प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को दिया जा रहा है जो की निंदनीय है शिक्षक एसोसिशन इसका विरोध करता है. शिक्षक एसोसिशन द्वारा कहां गया कि हम राजकीय शिक्षक संघ के मांगों व आंदोलन का नैतिक समर्थन करते हैं. राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक एसोसिशन से आंदोलन के लिए किसी प्रकार का कोई समर्थन नहीं मांगा गया है. इन सब के बाद भी शिक्षक एसोसिशन प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षक हितों के लिए किये जा रहे संघर्ष एवं मांगों का नैतिक समर्थन करता है. हम राजकीय शिक्षक संघ के सदस्य नहीं होने के कारण संघ के आदेश का पालन नहीं कर सकते हैं. शिक्षक एसोसिशन सरकार से अनुरोध करता है कि माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती के आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति सभी रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने का आदेश जारी करें. इसके साथ ही एल टी से प्रवक्ता पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति करते हुए शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जाना चाहिए. शिक्षकों के विरोध के कारण विद्यालयों शिक्षणेतर कार्यों के साथ ही शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. बैठक मंडलीय उपाध्यक्ष नंद किशोर टम्टा, विवेकानंद टम्टा, हरीश आगरी, गिरीश चंद्र धोनी, सुधीर कुमार टम्टा, महावीर गढ़िया, गोविंद प्रसाद आगरी, विनोद कुमार, जगमोहन टम्टा, नवीन त्रिकोटी, गोकुलानंद, सुरेश राम, आदि शिक्षक उपस्थित रहे!