हल्द्वानी समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं का यदि किसी छात्र को लाभ नहीं मिल पाया तो, इसके लिए संबंधित स्कूल-कॉलेज जिम्मेदार होंगे। समाज कल्याण विभाग ने सभी संस्थानों के प्रमुख और नोडल अधिकारियों को आठ जनवरी से 11 जनवरी तक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करा लेने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्तियों के लिए अब संबंधित नोडल अधिकारियों को अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना जरूरी है। यानि उंगली के निशान आदि से उनकी पहचान होगी। तभी संस्थान से जुड़े लाभार्थियों के हिस्से की छात्रवृत्ति की रकम मिलेगी। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना है। संबंधित स्कूलों-कॉलेजों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना जरूरी है। शिक्षकों के निवेदन के बाद विभाग अब हल्द्वानी में भी शिविर लगाएगा। नए कार्यक्रम के अनुसार अब आठ और नौ जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक समाज कल्याण कार्यालय, विकास भवन भीमताल में शिविर लगेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 10 और 11 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा।