अल्मोड़ा शिक्षक एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा एक ऑनलाइन बैठक की गई.बैठक में एसोसिएशन के बायोलॉज में संशोधन हेतु आगामी 11-12 जनवरी 2024 को बागेश्वर में प्रात: 10:00 बजे से एक बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रांत, मंडल, व समस्त जिलाकार्यकारिणी को आमंत्रित किया जायेगा. इनकी उपस्थिति में ही बहुमत से संशोधन प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इस हेतु प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय एक समिति का गठन किया जायेगा. इस समिति में प्रांतीय उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश रौधियाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया के साथ ही अध्यक्ष गढ़वाल मंडल अनूप कुमार पाठक निर्वाचित उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल मधुबाला पवार एवं अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल सुरेंद्र ग्वासीकोटी समिति के सदस्य होंगे! एसोसिएशन के संविधान में संशोधन है हेतु प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को आदेशित किया जाएगा। वह ब्लॉक इकाई व सदस्य शिक्षकों से आफलाईन बैठक, व्हट्सएप, मेल अथवा अन्य माध्यम से 5 जनवरी तक सुझाव लेते हुए 6 जनवरी को इन सुझावों को संकलित कर अपने जिले के लेटर पेड में अपने-अपने मंडल अध्यक्षों को व्हट्सएप या मेल से प्रेषित करेंगे. इसके पश्चात दोनों मंडल अध्यक्ष दिनांक 8 जनवरी 2024 को जिलों से प्राप्त सुझावों को संकलित कर लिखित रूप से प्रारूप समिति के समक्ष इन प्रस्तुत करेंगे. इसके आधार पर ही समिति द्वारा 10 जनवरी 2023 तक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसे समिति दिनांक 11-12 जनवरी 2024 को प्रांत, मंडल व प्रदेश के जिलाकार्यकारिणी की बैठक में बहुमत से पास कराते हुए एसोसिएशन के बाईलाँज में संशोधन के साथ ही नये प्रावधानों को शामिल किया जायेगा. इसी बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ ही उपर्युक्त प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा. बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश द्वारा किया गया. बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनीता आर्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश रौंधियाल, अध्यक्ष गढ़वाल मंडल अनूप कुमार पाठक, उपाध्यक्ष मधुबाला, अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल सुरेंद्र गवासीकोटी, महामंत्री कुमाऊँ मंडल के सुनील टम्टा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा जिला अध्यक्ष पिथौरागढ, अनिल कुमार, चमोली जिला अध्यक्ष दिनेश शाह, बागेश्वर के जिला अध्यक्ष सुनील धौनी, टिहरी जिला अध्यक्ष रोशन लाल शाह, उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष हरि ओम, नैनीताल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष महावीर श्रीयाल, नवीन चंद्र द्वारा ऑनलाइन बैठक में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उपयुक्त विषय बिंदुओं पर सर्वसम्मति प्रदान की गई! बैठक में पिथौरागढ़ के जिला मंत्री बी आर कोहली, बागेश्वर के जिला मंत्री सुधीर कुमार टम्टा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!