हल्द्वानी आज दिनांक 9 जनवरी 2024 को विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्य पदाधिकारी ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से मुलाकात की और उनसे मांग की की बरेली रोड हो रहे चौड़ीकरण के दौरान जो ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है यदि मंगल पड़ाव स्थित डॉ अंबेडकर पार्क का कुछ हिस्सा उसकी जड़ में आ रहा हो तो उसे पार्क के पिछले हिस्से की ओर पार्क का विस्तार किया जाए। इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों ने कहा की मंगल पड़ाव स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क में समय-समय पर कई कार्यक्रम होते रहते हैं। और प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी भारी संख्या में वहां लोग जमा होते हैं इसलिए पार्क में पर्याप्त स्थान की जरूरत रहती है। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि कुछ हिस्सा सड़क चौड़ीकरण के दौरान ध्वस्त होता है तो उतना ही पीछे की ओर पार्क का विस्तार किया जाना सामाजिक हित में आवश्यक है। नगर आयुक्त से मुलाकात पर नगर आयुक्त ने सभी संगठनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है और प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रखेगा उसी समय नगर आयुक्त ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए निराकरण का आश्वासन दिया मुलाकात करने वालों में डॉक्टर अंबेडकर मिशन एंड फाऊंडेशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, मूल निवासी संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट गंगा प्रसाद, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार, जगदीश प्रसाद टम्टा, चेतराम सागर, विनोद कुमार बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।