
अल्मोड़ा दिनांक 09 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ विभिन्न टीमों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्याें की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी नोडल/अपर नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान उन्हें जिन कार्याें का दायित्व सौपें गये उनका निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा अभी तक कर्मचारियों की सूचना निर्वाचन कार्यालय नही भेजी है वे विभाग तत्काल सूचना भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिस तिथि से आदर्श आचार संहित लागू की जायेगी, वे विभाग आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24घण्टे के दौरान जो कार्य किये जाने है वे विभाग पूर्ण तैयारी कर लें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दौरान दिये गये दायित्व/प्रभार जिसमें मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, कन्टोल रूम की स्थापना, नांमाकन/मतगणना सम्बधी कार्य, स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम व वीवीपीपैट का रखरखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्याें की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकाक्षा कोण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, संयुक्त मजिस्टेट रानीखेत वरूणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया सहित सभी उपजिलाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।