कैथल हरियाणा आज दिनांक 17/01/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 478 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता साहिल धनौरी ने की,साहिल धनौरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति दिमागों को गुलाम बनाने वाली शिक्षा नीति है। इस शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य अर्थात पहला उद्देश्य है कि भारत के उन विश्वविद्यालयों को नष्ट करना,जो साम्राज्यवादी विमर्श की काट मुहैया करवा रहे थे, और जिन्होंने ठीक इसी वजह से सारी दुनिया का ध्यान खींचा था, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय तथा अन्य कुछ विश्वविद्यालय इसके स्वत: और स्पष्ट उदाहरण है। जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़ ने कहा कि कैथल जिले में डॉक्टरों के लगभग 106 पद खाली हैं और 12 पीएचसी में एक भी मेडिकल ऑफिसर नहीं है, कितने दुख की बात है कि जिला कैथल में डॉक्टरों के 149 स्वीकृत पदों में से केवल 42 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं और इनमें से भी 12 डॉक्टर तो 6-6 महीने या तीन-तीन साल की लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं धरने पर आज मदन पहलवान, रमेश हरित, प्रवीण कुमार, सुखबीर सिंह, बलवंत रेतवाल, जयप्रकाश शास्त्री,कलीराम, सतबीर सिंह, जयपाल फौजी, रामकरण, हवा सिंह, हजूर सिंह, वीरभान हाबड़ी आदि भी उपस्थित थे।