
हरिद्वार आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को गांव लाठर देवा हूण हरिद्वार उत्तराखंड में संवैधानिक अधिकार और मूल्यों पर आधारित संगोष्ठी में संविधान प्रबोधक के तौर पर मू.ललित कुमार को मार्गदर्शन का मौका मिला। उन्होंने कहा कि संविधान है तो हर नागरिक का स्वाभिमान हैं! उम्मीद है हम सब अपने गांव, अपने परिवार में भारत का संविधान का संदेश लेकर जाएंगे। बीएस फॉर अभियान से जुड़े और हर नागरिक तक संविधान की जानकारी पहुंचाएं। मुख्य आयोजक व सहयोगी मू रचना, उप प्रधान अमित कुमार, व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व ढेरों ग्रामवासी महिला व विद्यार्थी मौजूद रहे।