उधमसिंह नगर शीत लहर के दृष्टिगत भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे के दृष्टिगत दिनांक 23 जनवरी 2024 को 1 दिन जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय में यथा उपस्थित रहेंगे।