हरिद्वार आज दिनांक 27/01/2024 को हरिद्वार जनपद के बी एड टेट प्रथम पास बेरोजगार अभ्यर्थी द्वारा खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में पहुंच कर राजकीय प्राथमिक भर्ती संबंधित प्रकरण संबंधित प्रकरण में बार बार आ रही समस्या संबंधित परेशानियों से निर्दयलीय विधायक खानपुर उमेश कुमार को अवगत कराया गया तथा विधायक से नम्रता पूर्वक निवेदन किया गया की विभाग की नियमावली के जटिलता के कारण गतिमान भर्ती बार बार कोर्ट के शरण में जा रही है जिसके कारण अनेक अभ्यर्थियों की ओवर एज होने की कगार पर है इसके कारण बी एड,टेट प्रथम पास अभ्यर्थी मानसिक तनाव में आ गए है। भर्ती वर्ष 2019-2020 जो की गतिमान है नियमावली के जटिलता के कारण बार बार कोर्ट की शरण में जाने को बाध्य हो रही है। अतः बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा निर्दलीय विधायक खानपुर से निवेदन किया गया की बेरोजगारों की संवैधानिक मांगों पर मानवता के आधार पर साथ देने का आग्रह किया गया तथा साथ में पदवर्धी एवम् निवमावली सरलीकरण संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। निर्दलीय विधायक खानपुर द्वारा बेरोगार अभ्यर्थियों को सकारात्मक आश्वासन देते हुवे बेरोजगारों की न्याय संगत मांगों के अनुरुप उनका साथ देने की बात कही गई ज्ञापन देने वालों में इंद्रा, राजकुमार, दृष्टि, सुनील, नीलम, कमल, इंद्रपाल सहित दर्जनभर बेरोजगार अभ्यर्थी शामिल रहे ।