द्वाराहाट अल्मोड़ा दिनांक 29 जनवरी 2024 को मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी द्वाराहाट के द्वारा राष्ट्रपति को ईवीएम हटाओ देश बचाओ के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा गया है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है तथा देश में संसदीय प्रणाली से हर 5 वर्षों में चुनाव होता है तथा सरकारे इसी प्रणाली से चुनकर आती है। पूर्व में उक्त चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होते थे। तथा जिसके परिणामों से जनता की लोकतांत्रिक सरकारे चुनकर आती थी,परंतु विगत कुछ वर्षों से जब से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ई०वी०एम० का चलन वर्तमान सरकारों द्वारा चलाया गया है तभी से आंकड़े गड़बड़ी युक्त एवं अविश्वनीय आ रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में प्यारेलाल जिला अध्यक्ष मूल निवासी संघ अल्मोड़ा, प्रकाश आगरी, ताराचंद्र, मनोज कुमार, प्रताप राम कोषाध्यक्ष मूल निवासी संघ अल्मोड़ा, प्रकाश बौद्ध, नवल किशोर आदि लोग मौजूद थे।