![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240131-WA0102-1024x1364.jpg)
बागेश्वर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला में करियर एवं गाइडेंस काउंसिलिंग तथा किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला सेवा योजना अधिकारी मनोज बिष्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी के डॉक्टर श्रीवास्तव के साथ ही पीटीए अध्यक्ष शकुंतला देवी एवं प्रधानाचार्य एस एन गौतम ने करियर काउंसलिंग संबंधी विविध जानकारी दी छात्र छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार विषय का चयन एवं रोजगार का चयन करने की सलाह दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी के डॉक्टर श्रीवास्तव ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी दी एवं उनके उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। छात्र छात्राओं ने भविष्य की योजनाओं के विषय में विभिन्न प्रश्न पूछे एवं अतिथियों ने उनका निराकरण किया एवं अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करने को कहा गया। कार्यक्रम के संयोजक गोकुल चंद रहे एवं कार्यक्रम का संचालन गोविंद लोहिया एवं नंदकिशोर टम्टा ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे!