देहरादून जैसा कि सर्व विदित है प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा। आज 1 फरवरी से ही विद्यालय खुले हैं। अब शिक्षकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को आवेदन करने की नई प्रक्रिया एवं उसमें आ रही समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक किया जाएगा, तब जाकर वे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। जैसा कि आवेदन के समय आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़ा है इस पर ओटीपी आ रहा है। अभिभावकों द्वारा बीच में अपने मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। इसलिए आधार कार्ड को अपडेट करना होगा और उसमें चालू मोबाइल नंबर को जोड़ना होगा, तभी जाकर वे आवेदन कर पाएंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया ने सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन एवं निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड प्रदेश को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया है कि तिथि को एक पखवाड़े के लिए और बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है। क्योंकि अभी बहुत कम ही पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सका है। इससे पूर्व भी बुटोइया द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन में आ रही समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित सचिव एवं निदेशक को पत्र प्रेषित किए गए थे। जिस पर 31 जनवरी तक तिथि को विस्तारित किया गया था। अब देखना होगा कि सरकार और विभाग इस पर क्या निर्णय लेते हैं ? पर्वतीय क्षेत्रों में सीएससी सेंटर भी काफी दूरी पर हैं। जिसका संज्ञान लिया जाना बहुत ही जरूरी है। तिथि को विस्तारित किए जाने पर जिन संस्थाओं द्वारा वेरिफिकेशन अभी तक नहीं किया गया है उनको भी एक अवसर प्राप्त हो सकता है।