देहरादून पूरे देशभर 167 मुकदमे एवं 2977 विभिन्न साइबर अपराधों में शामिल शातिर को आखिरकार उत्तराखण्ड पुलिस एस0टी0एफ0 ने हरियाणा राज्य के करनाल से दबोचा। इसके द्वारा लगभग 11 करोड का स्कैम करने का मामला प्रकाश में आया है। अभियुक्त द्वारा स्वयं को एक नामी कोरियर कम्पनी का कर्मचारी बताकर कस्टम में अवैध सामग्री का भय दिखाकर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से कुल 11,84,030/- रूपये की धोखाधडी की। शिकायत पर साईबर क्राइम देहरादून की टीम ने सटीक रणनीति एवं प्रभावी प्रयासों से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की देश भर के लगभग हर राज्य की पुलिस को तलाश थी।