बागेश्वर बागेश्वर की कुमारी शिवानी टम्टा पुत्री गोकुलानंद टम्टा ग्राम उडेरखानी पोस्ट कटपुडियाछीना तहसील काफलीगैर जिला बागेश्वर ने लाइफ साइंस विषय से यू सेट (USET) परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की। इनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव से हुई तथा इंटर की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला से हुई। वर्तमान में शिवानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है! शिवानी की सफलता पर उनके परिवार जनों मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!