
बागेश्वर आज दिनांक 8 मार्च 2024 को एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन द्वारा नरेंद्रा द पैलेस बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपने पारिवारिक एवं शैक्षिक दाइत्वों के साथ-साथ सामाजिक एवं अपने संवैधानिक जागरूकता के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. शिक्षक एसोसिशन की ओर से नारी शक्ति सम्मान के रूप में पुष्पा टम्टा, अनीता आगरी, निर्मला आर्य, सुमन तिरुवा, गीता आर्य, को अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार धोनी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार टम्टा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा रहे कार्यक्रम में हरीश आगरी गोविंद प्रसाद, सरजीत कोहली, प्रदीप कुमार कमलेश कुमार रवि प्रकाश कमलेश कुमार बलवंत राम कमलेश कृष्ण ज्योति मनोज कुमार शादी शिक्षक उपस्थित रहे!