हल्द्वानी लोक सेवा आयोग द्वारा आज ए० ई० पद का परिणाम जारी किया गया है जिसमें दीपिका टम्टा पुत्री गोविन्द कुमार टम्टा का चयन हुआ है! दीपिका टम्टा मूल रूप से खरेही पट्टी के ग्राम सभा उडेरखानी बागेश्वर जिले की रहने वाली है! वर्तमान में दीपिका अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती है! इनके पिता गोविन्द कुमार टम्टा सिंचाई विभाग से ए० ई० पद से सेवानिवृत्त है! इनकी माता आशा टम्टा गृहणी है! इनकी बहन डाॅक्टर और भाई इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं! दीपिका टम्टा के ए० ई० पद पर चयन होने पर उनके चाचा गोविन्द टम्टा, नंद किशोर टम्टा ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!