दिल्ली भारतीय आदम जाति सेवक संघ द्वारा भारतीय आदिवासी समाज के छात्र छात्राओ के लिए पुस्तकालय व संग्रहालय के उद्घाटन के एक समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रिय जनजाति। मंत्री अर्जुन मुण्डा व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रय के सुरेश कुलकर्णी,सयुक्त सचिव आर जया, एला बेन देसाई पृथ्वी व अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज रजि के राजेन्द्र खर्रा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय आदम जाति सेवक संघ के अध्यक्ष एन सी हेम्ब्राम ने की, कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव अजय कुमार चौबे ने किया कार्यक्रम मे आए लोगो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने अखिल भारतीय आदम जाति सेवक संघ के आदिवासियो से सम्बधित कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया की देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा स्थापित की गई इस संस्था के लिए गर्व की बात है देश के पहले राष्ट्रपति ने इस पहले अध्यक्ष पद को शुशोभित किया इसके साथ ही इस पद को देश के प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई ने भी निभाते हुए इस पद का गौरव बढाया है,आज इस पद पर एन सी हेम्ब्रम जिस प्रकार सम्भाल कर आदिवासियो के हित मे कार्य कर रहे है,वह उनका आदिवासियो के प्रति समर्पण दिखा रहा है कार्यक्रम का संचालन कर रहे संघ के महासचिव अजय कुमार चौबे ने सभी अतिथियो का परिचय कराया व संस्थान की उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए,भविष्य की योजनाओ का उल्लेख किया,इस अवसर पर चौबे ने धानका आदिवासी समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि धानका समाज अब दिल्ली मे विशिष्ट पहचान बना चुका है,दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र से चला अभियान अब देश के विभिन्न क्षेत्रो मे फैल चुका है इसके लिए अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के राजेन्द्र खर्रा का सराहनीय योगदान है जिसे भुलाया नही जा सकता,इस अवसर पर राजेन्द्र खर्रा को आदिवासी समाज के विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया,कार्यक्रम मे आदिवासी छात्राओ द्वारा की मनमोहक आदिवासी नृत्य ने कार्यक्रम मे आए लोगो का मनमोह लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे अखिल भारतीय आदम जाति सेवक संघ के रविकांत झा, अनिल कुमार शर्मा,मनोहर लाल टिकट, मति परदेशी राणा, सुभाषणि बसरा का विशेष योगदान रहा
इस समारोह मे नांगलोई के धानका समाज के प्रमुख लोगो ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई,कार्यक्रम मे दयानंद खर्रा, नत्थू लाल मोरवाल, राजेश देहराण, विजय कुमार मोरवाल उपस्थित थे।