गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ए० ई० पद का परिणाम हाल ही में जारी किया गया! जिसमें विमल कुमार का चयन ए० ई० लोक निर्माण विभाग के लिए हुआ! विमल कुमार मूल रूप से बसई दशाईथल गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के निवासी है उनके इस पद पर चयन होने पर उनके पिता बसंत प्रसाद, माता चम्पा देवी, मामा सुरेन्द्र ग्वासिकोटी, रवींद्र ग्वासिकोटी ने खुशी व्यक्त की है और उन्हें भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!