चमोली पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की प्रत्याशी मू0 सुरेशी कोहली ने 02 गढ़वाल लोक सभा से नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करते हुए इनके साथ दस प्रस्तावक थे। पीपल्स पार्टी के लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी पुष्कर बैछवाल, जिला अध्यक्ष गिरीश आर्य, उपाध्यक्ष मनीष कपरवाल, अरविंदसिंह, अमरसिंह, मानवरसिंह, आनंद सिंह, सुरेशलाल, देवेंद्र कुमार, विपिनकुमार, आदि उपस्थित रहे। सुरेशी कोहली का कहना है कि पार्टी की विचारधारा, समान शिक्षा हर घर पक्के रोजगार राष्ट्रीकरण का पैगाम निजीकरण पर लगाम पुरानी पेंशन बहाली मजदूरों को सम्मानजनक मजदूरी संख्या के अनुपात में बराबर हिस्सेदारी पीपीआईडी आई है नई रोशनी लाई का जोर शोर से प्रचार किया जाएगा।