टिहरी पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार/निर्देशानुसार तथा मू. नरेशचंद्र पी पी आई डी जिला अध्यक्ष देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा दिनांक 20 मार्च 2024 को देहरादून में आयोजित एक बैठक में घोषणा की गई कि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की ओर से टिहरी लोकसभा क्षेत्र के लिए रामपाल सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।उपरांत रामपाल सिंह द्वारा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दिनांक 21 मार्च 2024 को ज़िलाधिकारी कार्यालय देहरादून स्थित ए आर ओ कार्यालय से उम्मीदवारी हेतु नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया गया। पार्टी के द्वारा लोक सभा चुनाव की गतिविधिया/प्रक्रिया के सूचारू रूप से संचालन हेतु एक चुनाव कार्यालय दिनांक 22 मार्च 2024 को ऋषिविहार सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखंड में खोला गया। रामपाल सिंह दिनांक 26 मार्च 2024 को अपना नामांकन प्रपत्र ए आर ओ कार्यालय में दाखिल करेंगे।
जिसके लिए नामांकन प्रपत्र का अवलोकन संबंधित चुनाव अधिकारी को दिनांक 23 मार्च 2024 को करा लिया गया है ताकि 26 मार्च 2024 को नामांकन फार्म दाखिल करना सुगम हो। इन सभी मौको पर पी पी आई डी जिला अध्यक्ष नरेशचंद्र तथा पार्टी के पदाधिकारीगण/कार्यकर्तागण चन्द्र पाल सिंह, नरेंद्र गौतम, मगंन सिंह, पल्टूराम, सागर सिंह, चन्द्रपाल, अमित कुमार, सीताराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रत्याशी रामपाल सिंह को अपने समर्थक जनों से अपील_उम्मीद है कि लोकसभा क्षेत्र टिहरी के सभी किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार, मातृशक्ति, कर्मचारी/अधिकारी वर्ग आम जन मानस सभी अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साथ सहयोग प्रदान कर शोषित, वंचित ,पीड़ित, गरीब – किसान- मजदूर, मातृशक्ति और समस्त आम नागरिकों की आवाज़ को,उनको उनके संवैधानिक हक अधिकार दिलाने में, भारत के संविधान में अधिकल्पित भारत राष्ट्र निर्माण कर भारत को एक सशक्त विकसित राष्ट्र निर्माण में आप सभी अपना साथ सहयोग प्रदान करेंगे।