नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी गठबंधन को जीत मिली है। शुक्रवार को मतदान हुआ था और 73 फीसदी मत पड़े थे। आइसा के धनंजय ने छात्रसंघ अध्यक्ष, एसएफआई के अवजीत घोष उपाध्यक्ष, उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली बापसा की प्रियांशी आर्या ने महासचिव और एआईएसएफ के साजिद ने संयुक्त सचिव पर जीत हासिल की है। खास बात यह है कि बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा) ने पहली बार महासचिव पद जीता है। चुनाव में वोटों के आधार पर एबीवीपी दूसरा सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। धनंजय को 2,598 वोट मिले, उन्होंने एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को 922 वोट से हराया है। अवजीत घोष को 2,409 वोट मिले हैं और उन्होंने एबीवीपी की दीपिका को 927 वोट से हराया है। प्रियांशी को 2,887 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी के अर्जुन आनंद को 926 वोट से हराया है।