नगरासू रुद्रप्रयाग पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के पूर्व अध्यक्ष मू बी डी बोरकर ने रुद्रप्रयाग जिले के नगरासू क्षेत्र में पहुंच कर लोकसभा प्रत्याशी मू0 सुरेशी कोहली का प्रचार किया। उनके साथ राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, राज्य कार्यकारणी सदस्य मनोज टिंसोला, लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के प्रभारी पुष्कर बैछवाल, जिला अध्यक्ष गिरीश आर्य, उपाध्यक्ष मनीष कपरवाल, मूलनिवासी संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशा टम्टा, देवेंद्र राज, अर्जुन कुमार, नगरसू के सेठवाल, कुलदीप कुमार,स्थानीय, पुरुषों महिलाओं ने प्रतिभाग किया, वक्ताओं के द्वारा भारतीय संविधान में दिए गए हक अधिकार, जानकारी दी, बी डी बोरकर साहब ने संविधान में नागरिकों के जन्म से लेकर जीवन काल तक दिए गए हक अधिकार की जानकारी दी आने वाले 19 अप्रैल को फलों की टोकरी के सामने का बटन दबा कर पीपीआई डी के प्रत्याशी सुरेशी कोहली को भारी मतों से विजई बनाए सभा का संचालन आशा टम्टा और समापन जिला अध्यक्ष गिरीश आर्य द्वारा किया गया। राज्य अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रचार अभियान गांव गांव तक ले जाना होगा।