देहरादून आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास कौलागढ़ देहरादून में भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास के छात्रों एवं रेड क्रॉस के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा किया गया एवं शुभारंभ भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉक्टर एस अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर छात्रों ने इस वंदना एवं स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गई थी “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” पर भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पद्मिनी मल्होत्रा एवं द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई एवं संतुलित भोजन योग के विषय में बताया गया इस अवसर पर लक्ष्मी पुनेठा, डॉ मनोज गोविल डॉ राकेश डंगवाल, राजेश्वरी नेगी पूनम भटनागर आदि ने अपने विचार रखें एवं छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभा का समापन डॉ एस अंसारी चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा किया गया।