अल्मोड़ा आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 को डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति अल्मोड़ा की दानपुर भवन अल्मोड़ा में बैठक सम्पन्न हुई! बैठक में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती के आयोजन को भव्य रूप से मनाने को लेकर आयोजन समिति ने जयंती को सफल रूप से मनाने के लिए अलग अलग समूह बनाकर जिम्मेदारी दी गई! बैठक में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा ने बताया कि जयंती को लेकर लोकसभा चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से जयंती के आयोजन को लेकर प्रमिशन ली गई है! उन्होंने कहा कि जयंती को लोकसभा चुनाव आचार संहिता के तहत जो नियम कानून है। उसके तहत मनाया जाएगा! और जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रातः10 बजे अम्बेडकर पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में माल्यार्पण एवं चौघानपाटा लोअर माल रोड से भव्य झांकी शीखर चौराह मिलन चौक बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल रैमजे इंटर कॉलेज में जाएगी! उसके बाद 12 बजे से मुख्य अतिथि का आगमन व स्वागत, 12:30बजे से बाबा साहेब के चित्र का अनावरण पुष्पांजलि/माल्यार्पण, 1 बजे से भीम वंदना स्वागत गीत एवं चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 1:30 बजे से अतिथि एवं वक्ताओं का संबोधन, रहे 2 बजे जलपान, 3 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन, 4 सायं बजे पुरूस्कार वितरण एवं कार्यक्रम समापन! बैठक में वंचित स्वर अख़बार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के महापुरुषों से संबंधित साहित्य व पोस्टर और भारतीय संविधान का नवीन संशोधित संस्करण उपलब्ध रहेगा! जयंती में सभी ने अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है! बैठक में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा, सुभाष चंद्र, भूपाल कोहली, संजय भाटिया, पिंकी आर्या, दीपेश चंद्र आर्या, दिग्पाल आर्या, प्रकाश चंद्र आर्या, पंकज कुमार, रघुवीर प्रसाद ,पंकज, नरेश चंद्र, अमरेश पवार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, हरीश लाल, पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद, रमेश राम मुकेश कुमार टम्टा उपस्थित रहे!